Format of Affitdavit-Shapathpatra for Contractor Registration-Road Construction Department-Bihar
शपथ पत्र
मैं …………………………………………….. पिता ……………………………………… उम्र …………….. पता ……………………………………………………………………………. निम्नलिखित कथनो को सत्यापित करता हूँ |
१. यह की मैं सरकारी सेवा से हटाया गया व्यक्ति नहीं हूँ |
२.यह की मैं संवेदक के स्वीकृत सूची से हटाया गया व्यक्ति नहीं हूँ |
३. यह की मैं पदावनत किये गए संवेदक , निलंबित , सरकारी सेवक एवं न्यायलय से दोषी पाया गया व्यक्ति नहीं हूँ |
४. यह की मेरा कोई नजदीकी सम्बन्धी प्रमंडलीय लेखापाल, कनिये अभियंता या अन्य किसी उंच पद पर पथ निर्माण विभाग में आसीन नहीं है|
५. यह की कोई आपराधिक मामला मेरे विरुद्ध किसी अदालत में लंबित नहीं है |
६. यह की मुझे किसी सरकारी, अर्ध सरकारी किसी कार्यालय द्वारा निविदा से वंचित, कालीकृत नहीं किया गया है |
७. यह की पथ निर्माण विभाग ठेकेदार के रूप में पूर्व से किसी वर्ग या श्रेणी में निबंधित नहीं हूँ |
८. यह की आवेदन पत्र के साथ संलग्न कागजात सत्य और सही है |
९. यह की आवेदन पत्र में अंकित साड़ी जानकारी सत्य और सही है |
शपथकरता का हस्ताक्षर